नई दिल्ली। चीन सहित दुनिया के कई देशों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए भारत सरकार पूरी तरह से अलर्ट है। देशभर के राज्यों अस्पतालों की स्थिति और कोविड-19 से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। इसके दिन ही दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से 13 विदेशी यात्रियों को रैंडम टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। शुक्र की बात थी कि ये सभी एसिम्टोमेटिक थे, यानी उनमें कोई लक्षण नहीं थे। सभी को सफदरजंग में भर्ती कराया गया।
- कोरोना को देखते हुए सरकार है अलर्ट
- 26 दिसंबर को हुई थी मॉक ड्रिल
- दिल्ली में एयरपोर्ट पर 13 विदेशी यात्री मिले पॉजिटिव
- सभी को सफदरजंग ले जाया गया
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का पता लगाने के लिए हवाई अड्डे पर रैंडम चेकिंग की जा रही है। साथी ही, देशी-विदेशी सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और अगर लक्षण मिले तो सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है।
बता दें कि 26 दिसंबर को मॉक ड्रिल हुई। उसी दिन दुनिया के अलग-अलग देशों से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे 13 विदेशी यात्रियों में कोविड मिला, लेकिन वे एसिम्टोमेटिक थे। फिर, उन सभी यात्रियों को अलग कर दिया गया और सैंपल को जांच के लिए भेजा गया। सभी यात्रियों को आईजीआई एयरपोर्ट से सफदरजंग अस्पताल लाया गया।
दुनिया के कई देशों में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के मद्देनजर भारत सरकार ने बीते 24 दिसंबर से देश के सभी एयरपोर्ट पर आने वाले विदेशी यात्रियों की कोविड-19 जांच के लिए रैपिड टेस्टिंग शुरू की गई है।