100 साल की यह बुजुर्ग महिला पीएम को क्यों देना चाहती है अपनी 25 बीघा जमीन, जानें वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक है. देश हो या विदेश लोगों से उनका एक अलग ही तरह का जुड़ाव है. पीएम के प्रति प्यार का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला पीएम मोदी को अपना बेटा बता रही है और 25 बीघा जमीन देने की बात कर रही है. महिला मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की रहने वाली है और उनका नाम मांगीबाई तंवर है. मांगीबाई की उम्र 100 साल है , उनके 14 बच्चे है. लेकिन इसके बावजूद वे प्रधानमंत्री को अपना प्रिय बेटा मानती हैं.

 

मांगीबाई का वीडियो वायरल
बीजेपी मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर देशभर में अभियान चला रही है. इसी कड़ी में भाजपा के कार्यकर्ता राजगढ़ जिले के हरिपुरा जागीर गांव विकास योजनाओं के पत्रक बांटने पहुंचे थे. बीजेपी कार्यकर्ता मांगीबाई के घर भी पत्रक बांटने पहुंचे थे. जहां कार्यकर्ताओं से महिला की बातचीत का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल हो जाने के बाद बीजेपी मध्यप्रदेश के ट्विटर अकाउंट से भी इस वीडियो को पोस्ट किया गया.

घर में लगी है तस्वीर
राजगढ़ की रहने वाली इस महिला की उम्र 100 वर्ष है. ये प्रधानमंत्री मोदी को अपने बेटे की तरह मानती है. उनका कहना है कि मोदी मेरे 14 बच्चे है जिनमें पीएम मोदी उनके प्रिय बेटे हैं, वो मुझे मुआवजा देता है, हर महीने गेंहू के साथ पेंशन देता है. मैं अपनी 25 बीघा जमीन मोदी को देना चाहती हूं. बता दें कि महिला ने अपने घर में पीएम मोदी की तस्वीर भी लगाकर रखी है. खास बात है कि महिला के पहले से ही 14 बच्चे है , लेकिन इसके बाद भी वे प्रधानमंत्री मोदी को 25 बीघा जमीन देने के लिए इच्छुक हैं.

 

पीएम को देना चाहती हैं आशीर्वाद
मांगीबाई का कहना है कि उन्होंने हमेशा पीएम मोदी को टीवी पर देखा है. वे उनकी लंबी उम्र के लिए  रोजाना  प्रार्थना करती हैं और उनसे मिलना चाहती है. उनका कहना है कि अगर उन्हें कोई प्रधानमंत्री से मिलवाएगा तो वे उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देंगी. साथ ही महिला का कहना है कि वे अपने पति की पेंशन थोड़ी सी बढ़वाने का पीएन मोदी को कहेंगी.

 

पीएम कल आ रहे भोपाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 27 जून को भोपाल के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम भोपाल में भाजपा के बूथ विस्तारक अभियान में शामिल होगें और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. भाजपा के बूथ विस्तारक अभियान में देशभर से 5 हजार कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे है. आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पीएम का यह दौरा अहम माना जा रहा है.

Exit mobile version