ग्रीन हाइड्रोजन कार से संसद पहुंचे नितिन गडकरी, जानें क्या है प्लान
नई दिल्ली- देशभर में लगातार बढ़ते पट्रोल- डीजल के दामों के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ग्रीन हाइड्रोजन कार से संसद पहुंचे. बुधवार को केंद्रीय मंत्री गडकरी जिस कार से संसस पहुंचे उसका नाम मिराई है. जापानी भाषा में मिराई का अर्थ भविष्य होता है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें ईंधन के मामले में आत्मनिर्भर बनना होगा.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जिस कार में वे आए हैं, वह एक पायलट प्रोजेक्ट है. देश में जैसे जैसे ग्रीन हाइड्रोजन का निर्माण शुरू होगा, वैसे ही हमें इसके आयात पर अंकुश लगेगा और हमारे देश में ही रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने तीन हजार करोड़ रुपये से हाइड्रोजन के लिए मिशन शुरू किया है. जल्द ही हम हाइड्रोजन का निर्यात करने वाला देश बन जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि, कोयले का इस्तेमाल हो रहा है. वहां ग्रीन हाइड्रोजन का इस्तेमाल किया जाएगा.स्वच्छ ईंधन पर चलने वाली यह कार लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही. इस कार को टोयोटा कंपनी के पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है और इसमें एडवांस फ्यूल सेल लगाया गया है. यह एडवांस सेल ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के मिश्रण से बिजली पैदा करता है. इसी बिजली से कार चलती है. उत्सर्जन के रूप में इस कार से सिर्फ पानी निकलता है.
आपको बता दें कि बुधवार यानी 30 मार्च 2022 को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. दोनों के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर को बढ़ाया गया है. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है. पिछले 8 दिनों में पेट्रोल के दाम करीब 5.60 रुपए प्रति लीटर तक बढ़े हैं. चुनावों के दौरान चार महीने तक पेट्रोल की कीमतें स्थिर रहीं. अब एक बार फिर इनकी कीमतें बढ़ने से पेट्रोल-डीजल के दाम चर्चा में हैं.