पीएम मोदी ने 1000 दीदियों को दी 10 हजार करोड़ की सौगात

पीएम मोदी ने 1000 दीदियों को दी 10 हजार करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत प्रोग्राम में शामिल हुए हैं। यह कार्यक्रम इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीटयूट में आयोजित हुआ। पीएम मोदी ने सशक्त नारी विकसित भारत कार्यक्रम के तहत 1 हजार नमो दीदियों को ड्रोन सौपा। कार्यक्रम में कृषी ड्रोन के संचालन के बारे में सिखाया गया। आपको बता दें कि यह ड्रोन फसलों की निगरानी, पेस्टिसाइड्स-फर्टिलाइजर का छिड़काव और बीज बुवाई जैसे कामों में मददगार होंगे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने उन ‘लखपति दीदियों’ को सम्मानित भी किया, जिन्होंने दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की सहायता से सफलता प्राप्त की है। और वे अन्य स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों के उत्थान के लिए मददगार बन रही हैं तथा उन्हें प्रेरित कर रही हैं।

स्वयं सहायता समूहों को बांटे 10 हजार करोड़ रुपये
पीएम मोदी आज स्वयं सहायता समूहों को करीब 10 हजार करोड़ रुपये भी आवंटित किए। ये रकम सब्सिडी के तहत कम ब्याज दर पर बैंक लिंकेज कैंप और पूंजीकरण सहायता के तौर पर सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूहों को दी गई। सरकार की योजना है कि देश में 15 हजार स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन दिए जाएं, जिनकी मदद से महिलाएं ग्रामीण इलाकों में फसल समीक्षा, कीटनाशक का छिड़काव और बीजारोपण कर सकती हैं।

महिला सशक्तिकरण पर सरकार का फोकस
भारत सरकार का नमो ड्रोन दीदी और लखपति दीदी योजना को लेकर कहना है कि इस स्‍कीम का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना है। उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करना है। यह स्‍कीम कृषि में लगने वाली लागत में कमी ला सकती है। इससे रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे। दरअसल 1 फरवरी को पेश किए गए अंतरिम बजट में ड्रोन दीदी स्‍कीम के लिए 500 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। जब की 2023 में इस स्कीम के लिए 200 करोड़ रुपए दिए गए थे। पिछले साल के मुकाबले यह पैसा 2.5 गुना ज्‍यादा है।

 

 

Exit mobile version