धनतेरस पर कर लो ये उपाय, सालभर बरसेगा धन

धनतेरस पर कर लो ये उपाय, सालभर बरसेगा धन

नतेरस पर कर लो ये उपाय, सालभर बरसेगा धन

 देश में धनतेरस का पर्व 2 नवंबर को मनाया जाने वाला है. दिवाली के दो दिन पहले यह त्यौहार मनाया जाता है. क्योंकि जब राक्षसों और देवताओं के बीच समुद्र मंथन हुआ था, तब देवता धनवंतरी अमृत कलश लेकर समुद्र से प्रकट हुए थे. तभी से यह त्यौहार धनतेरस के तौर पर मानाया जाता है. धनतेरस के दिन खरीदी करना सबसे शुभ मानी जीत है. शात्रों के अनुसार धनतेरस के दिन खरीदी गई कोई भी चीज काफी लाभदायक सिद्ध होती है. धनतेरस के दिन बाजारों में सबसे ज्यादा रौनक रहती है, क्योंकि लोग धनतेरस के दिन सोना चांदी से लेकर वाहन सहित कई चीजों की खरीदी करते है और घर लाकर उसकी पूजा करते है. लेकिन धनतेरस पर ऐसा क्या उपाय किए जाए की आप सालभर धनवान बने रहे तो आज हम आपको धनतेरस से जुड़े कुछ उपाय बताने जा रहे है. जिनके प्रयोग से आप मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है.

खरीदी करने का मुहूर्त

ऐसा क्या खरीदें की धन में वृद्धि होती ही रहे?? जेवर, कपड़े, अन्य परिधान, गिफ्ट आइटम, ड्राय फ्रूट्स, सोना- चांदी आखिर क्या खरीदें ? धनतेरस के दिन कुबेर भगवान की पूजा होती है, तो आप कुबेर भगवान की मूर्ती भी ले सकते है. 2 नवंबर 2021 को धनतेरस है और इस दिन का परशुभ मुहूर्त सुबह 10ः48 मिनट से शुरू होगा जो 1ः32 मिनट समाप्त होगा. इस समय आप भरपूर शॉपिंग कर सकते है. इसके दोपहर 2ः55 मिनट से दोपहर 4ः17 मिनट तक का मुहूर्त भी है.

जन्म तिथि के अनुसार करे ये उपाय

धनतेरस के दिन आप बर्तनों पर हल्दी, केशर या फिर चंदन से 555 लिखने पर आप चमत्कारिक लाभ प्राप्त कर सकते है. इसके अलावा जन्म तिथि के अनुसार आप अपने लकी नंबर को बर्तनों पर लिखकर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है.

1 तारीख को जन्म लेने वाला व्यक्ति बर्तनों पर 111 लिखे
2 तारीख को जन्म लेने वाला व्यक्ति बर्तनों पर 222/999 लिखे

3 तारीख को जन्म लेने वाला व्यक्ति बर्तनों पर 333/ 999 लिखे

4 तारीख को जन्म लेने वाला व्यक्ति बर्तनों पर 444/222 लिखे

5 तारीख को जन्म लेने वाला व्यक्ति बर्तनों पर 555 लिखे
6 तारीख को जन्म लेने वाला व्यक्ति बर्तनों पर 666 लिखे
7 तारीख को जन्म लेने वाला व्यक्ति बर्तनों पर 777/555लिखे
8 तारीख को जन्म लेने वाला व्यक्ति बर्तनों पर 888/555 लिखे

9 तारीख को जन्म लेने वाला व्यक्ति बर्तनों पर 999/222 लिखे

लेकिन 555 अंक बहुत ही शुभ अंक है. इसको किसी भी दिन जन्म लिया हुआ व्यक्ति भी लिखकर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है.

‌इसके अलावा बर्तनों में घर के सदस्यों का नाम लिखने से भी आपको काफी लाभ होगा. शुभ महूर्त पर लिखा गया व्यक्ति का नाम उस व्यक्ति को तो उसका फायदा मिलेगा ही और उसके साथ पूरे घर के सदस्यों को भी फायदा होगा. इसके साथ ही बाजार से बर्तन खरीदने के बाद उसमे कुछ मिठी चीज रख कर लाए तो आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा. उसके बाद घर में उस बर्तन पर भगवान को भोग लगाएं. इसके बाद वह बर्तन आपके लिए शक्तिशाली बना जाएगा.

Exit mobile version